हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रंगों का पर्व होली


युवा महिलाएं और बच्चे भी नहीं रहे पीछे, सड़क से आंगन तक हुए रंग-बिरंगे


आजमगढ़। जनपद में रंगों का त्योहार होली बुधवार को पूर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली के दौरान शहर में जगह-जगह रंगों से सराबोर जहां नजर आए लोग तो वहीं डीजे की धुन पर थिरकते भी नजर आए। होली के पर्व को लेकर जिले में लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक होली पर्व को लेकर बच्चे बूढ़े युवा महिलाएं सभी उत्साहित नजर आए। वही होली का उत्साह कुछ इस तरह दिखा कि शहर की सड़कों सहित गली कूचे आंगन तक रंगों से सराबोर दिखे। 

बुधवार को होली के दिन बच्चे सुबह 7 बजे से ही अपनी पिचकारी में रंग भर रंग खेलते नजर आए तो वहीं कुछ बच्चे बाल्टी में रंग भर लोगो पर फेक रहे थे कुछ बच्चे गुब्बारों में रंग भर आने-जाने वालों पर रंग फेकत नजर आए। वही युवाओं की टोली जगह जगह चट्टी चौराहों पर डीजे की धुन पर रंगों से सराबोर हो जमकर थिरके। वही रंगों के उत्सव में महिलाएं व युवतियां भी पीछे नजर नहीं आई गली मोहल्लों में महिलाओं की टीम एक दूसरे के घर पहुंच खूब अबीर गुलाल खेले। वही बुजुर्गों ने भी गोलियों में निकल कर मुहल्ले मुहल्ले जाकर एक दूसरे को रंग लगाने में पीछे नहीं रहे। चर्चित की बात करें तो शहर के सिधारी, रैदोपुर, शंकर जी फवारा, चौक, पुरानी कोतवाली, कटरा, कालीनगंज, दलालघाट, हर्रा की चुंगी सहित कई जगहों पर युवाओं की टोली द्वारा डीजे के साथ रंगों में एक दूसरे को सराबोर करते नजर आए। इसी तरह ग्रामीण अंचलों में भी होली को लेकर काफी उत्साह दिखा ग्रामीण क्षेत्रों में रंगों के साथ-साथ कीचड़ की भी होली देखने को मिली। ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं की टोली द्वारा मिट्टी में ही पानी भरकर उसे कीचड़ बना दिया गया और आने जाने वाले सभी साथियों को इस कीचड़ से सराबोर करते रहे। युवाओं ने होली में जहां रंगों के साथ अबीर गुलाल का प्रयोग किया तो दूसरी तरफ कपड़ा फाड़ होली भी मशहूर रही। शहर के शंकर जी फौवारा, चौक, पुरानी कोतवाली की बात करें तो युवाओं की टोली एक दूसरे के कपड़े को फाड़ कर ऊपर टांगे तारों पर फेंकते हुए नजर आए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ