ठेकमा में चला चेकिंग अभियान, क्षे़त्र में मचा हड़कंप

 ठेकमा/ एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर  ठेकमा चौकी इंचार्ज भगत सिंह के नेतृत्व में सघनचेकिंग अभियान चलाया गया दो पहिया वाहनों के तीन सवारी बगैर हेलमेट आरसी ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी के पेपर तथा सभी कागजात चेक किए गए डिग्गी खोलकर अवैध सामानों की भी चेकिंग की गई इस दौरान 24 वाहनों का चालान किया गया चौकी इंचार्ज  भगत सिंह द्वारा दोपहिया चालकों को यातायात के नियमों के जागरूक किया गया ठेकमा व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता का कहना है कि जब से ठेकमा चौकी पर भगत सिंह आए हुए हैं हम लोग सुकून की नींद सोते इनके आने से हम व्यापारियों में दहशत खत्म हो गया है कभी-कभी तो रात को एक से दो बजे भी देखने को मिलता है चौकी प्रभारी भगत सिंह हूटर बजाते हुए भ्रमण करते हैं कुछ ग्रामीणों से भी बात की गई तो उन्होंने कहा भगतसिंह के आने से हम लोग बाजार से 9: से10 बजे भी घर जातेआते हैं निर्भीक होकर इनके वर्क से गुंडा मवालीओं में इतना दहशत फैल गया है कि वह शाम होने से पहले ही घर में दुबक जाते हैं अगर चौकी पर ऐसे चौकी इंचार्ज रहेंगे तो यहां पर क्राइम में काफी गिरावट देखने को मिलेगी चौकी इंचार्ज भगत सिंह से  बात  की गई तो उन्होंने कहा जो हमें बताया गया है उसी नियमों का मैं पालन करता हूं हमारे क्षेत्र के अंदर अगर कोई भी कानून व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश करेगा तो उसके साथ कानूनी कार्रवाई करेगे/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ