आवारा पशुओं के आतंक के अन्नदाता परेशान


बूढनपुर/आवारा पशु फसलों को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं। कहने के लिए तो हर क्षेत्र में गौशाला का प्रबंध सरकार द्वारा कराया गया है। लेकिन कहीं जमीन पर देखने को नहीं मिला है ।बता दे कि  किसान की गेहूं की फसल पक कर तैयार  हो रही है ।लेकिन आवारा पशु फसलों को बर्बाद करने पर लगे हुए हैं। उसकी जड़ से सफाचट करने का काम कर रहे हैं। सरकार का कहना है कि हर गांव में गौशाला का प्रबंध कराया गया है । छुट्टा आवारा पशु को गौशाला में रखा जा रहा है ।लेकिन कहीं भी गौशाला में आवारा पशु दिखाई नहीं दे रहे हैं। आवारा पशुओं द्वारा फसलों में झुंड बनाकर जुट रहे हैं। और फसलों को एकाएक बर्बाद करने का काम कर रहे हैं। वही कोई एक व्यक्ति अगर इन जानवरों को भगाने जा रहा है। तो उनके ऊपर जानलेवा हमला भी कर दे रहे हैं । इसी क्षेत्र के   राकेश, सर्वेश, दिनेश आदि ने बताया कि लोग अपने घर पर दूध खाने के लिए जानवर रख रहे हैं ।जैसे ही उन्हें दूध मिलना बंद हो जा रहा है। इन  पशुओं को लोगों के खेतों में छोड़ दे रहे हैं। जो फसलों को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं।इस संबंध में उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर नवीन प्रसाद से बात की गई ।तो उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र के सभी खंड विकास अधिकारी लोगों को अवगत कराया जा चुका है। कि जो भी आवारा पशु है उनको गौशाला में आश्रय दिया जाए ।ऐसा न करने वाले कर्मचारियों के ऊपर चिन्हित करके जल्द कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ