चित्रांश महासभा द्वारा फागोत्सव का किया गया आयोजन
आजमगढ़। फाग मिलन परंपरा फागोत्सव का अखिल भारतीय चित्रांश महासभा की जनपद इकाई द्वारा एलवल स्थित एक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाषचंद श्रीवास्तव व संचालन अरविंद श्रीवास्तव चित्रांश ने किया।
डा• आर• पी• श्रीवास्तव ने कहा कि समाज में भाई-चारा एवं प्रेम व्यवहार लाने तथा ईष्या एवं द्वेष का विनाश और कटुता समाप्त के उद्देश्य से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में गायक राजेश रंजन, सनी दुलरूआ, हिमांशु मिश्रा, रूपा यादव ने फागुन गीत सुनाकर लोगो का दिल जीत लिया। लोगो ने एक दूसरे को चंदन तिलक के साथ गुलाब फूल की पंखुड़ी के साथ गले मिलकर बधाई दी। इसके बाद महाप्रसाद के रूप मे गोझिया का वितरण किया गया। पूर्वांचल अध्यक्ष भानु प्रताप श्रीवास्तव ने कहा कि फाग मिलन समारोह को बड़े ही शिद्दत के साथ मनाते हुए संपूर्ण समाज को जागरुक करने की आवश्यकता है और आज इस पावन धरती पर कायस्थ समाज चित्रगुप्त महराज के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया। प्रणाम नमस्ते के भाव को समझते हुए बच्चो को चरण स्पर्श करने के लिए जागरूक करने को कहा गया। भारतीय संस्कृतिक परंपरा का महत्व जागरूकता ही सच्चे मन से मिलन समारोह है। इस संस्था के कार्य को करते हुए 15 साल पूरा हो गया है। अतः चुनाव कराए जाने पर विचार किया गया। इस मौके पर संरक्षक डां• निरकांर प्रसाद, मीडिया प्रभारी मनोजकुमार, राजेश कुमार, सुशील कुमार, ज्ञानेश्वर प्रजापति,
आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में महामंत्री जे•पी•श्रीवास्तव, सुभाषचन्द श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, डां•निरंकार प्रसाद श्रीवास्तव (पूर्व प्राचार्य) संरक्षक, राजेश श्रीवास्तव, अजीत प्रसाद वर्मा, मीरा वर्मा, आनन्द प्रकाश, नीरज सहीी केेेi लोग मौजूद रहे।
आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में महामंत्री जे•पी•श्रीवास्तव, सुभाषचन्द श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, डां•निरंकार प्रसाद श्रीवास्तव (पूर्व प्राचार्य) संरक्षक, राजेश श्रीवास्तव, अजीत प्रसाद वर्मा, मीरा वर्मा, आनन्द प्रकाश, नीरज सहीी केेेi लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ