अवैध गांजा तस्करी करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार

40 किलो गांजा सहित एक वाहन बरामद

आजमगढ़। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर जनपद पुलिस  द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तरवां पुलिस ने अवैध गांजा की तस्करी करने वाले पिता पुत्र को भारथीपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार पिता-पुत्र के पास से 40 किलो गांजा सहित एक वाहन भी बरामद किया। 
रविवार की भीर में तरवां पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में लगी हुई थी कि भारथीपुर तिराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन पर परमानपुर की तरफ से तेज गति से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस द्वारा गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया तो इस पर सवार पीछे मुड़ कर भागने के प्रयास के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम राजू गुप्ता पूर्व त्रिवेणी गुप्ता उर्फ झिंगड़ी व त्रिवेणी गुप्ता उर्फ झिंगड़ी पुत्र स्वर्गीय मद्दी गुप्ता निवासी पल्हना बाजार थाना देवगांव बताया। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि काफी दिनों से गाजा का कारोबार करते हैं जिसे बेचने के लिए बैगनार कार से जा रहा था। अभियुक्त राजू ने बताया कि पूर्व में थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर में गांजा के साथ वह बंद हो चुका है। जिसमें गैंगस्टर की कार्रवाई भी हुई है जिसमे अभी तक वह हाजिर नहीं है। पूर्ण में भी एसटीएफ व एनसीबी द्वारा भी राजू को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना था कि राजू गुप्ता के खिलाफ जनपद के कई थानों सहित कुशीनगर के पटहेरवा में भी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लगभग 40 किलो गांजा सहित एक वैगनार वाहन बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ