शादी की रस्मों के बीच घर में फटा सिलेंडर, दूल्हें की मां, चाची, भाभी और दो बहनों की मौत



भोपाल। मध्य प्रदेश के भिड़ मे  भी राजस्थान जैसा मामला हुआ था। शादी की रस्मों के बीच घर में रखा छोटा गैस सिंलेंडर फट गया, इलाज के दौरान दूल्हे की मां, चाची, भाभी और दो बहनों की मौत हो गई। कुछ महीने पहले ही ऐसी घटना राजस्थान के जोधपुर में हुई थी। वहां बारात जाने से पहले घर में गैस सिलेंडर फटने से 35 लोगों की मौत हो गई थी। शादी वाले घर में एक साथ पांच महिलाओं की मौत ने झखझोर देने वाली घटना के बाद से पीड़ित परिवार के घर और पूरे गांव में मातम फैला हुआ है। परिवार के लोगों के आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे है। पलभर में हुआ धमाका परिवार को जिंदगी भर का गम दे गया।

भिंड के कचनाव कला गांव की है घटना

दरसअल, भिंड जिले के गोरमी इलाके के कचनाव कला गांव के रहने वाले रिंकू यादव की 22 फरवरी को बारात जानी थी। 20 फरवरी को शादी की रस्में निभाई जा रही थी। परिवार के अलावा रिश्तेदार और गांव के लोग रिंकू के घर पर मौजूद थे, लोगों के लिए खाना बन रहा था। इस दौरान छोटे गैस सिलेंडर का खाना बनाने के लिए उपयोग किया जा रहा है। अचानक से सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, घटना में रिंकू यादव की मां जलदेवी, भाभी नीरू, चाची पिंकी, दो शादीशुदा बहने अनीता और सुनीता  सहित 12लोग गंभीर घायल हो गए थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ