बिलासपुर। वो पॅालिथीन का एक एयरटाइट पैक था, जिसे देखकर किसी को भी उसके कूरियर पैकेट होने का धोखा हो सकता है। लेकिन जब उस पैकेट की सच्चाई पता चली तो कई लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई जी हां, डक्ट टेप और प्लास्टिक के उस एयरटाइट पैकेट में कोई सामान नहीं बल्कि एक लाश बंद थी;
पुलिस को खबर मिली कि शहर में कुछ लोग नकली नोटों का धंधा कर रहे है। इसी के बाद छानबीन शुरू होती है। और पुलिस का शक एक ऐसे शख्स पर जाता है जो शहर में फोटोग्राफी की दुकान चलाता है, पुलिस उस शख्स के घर पर छापेमारी करत है, जब पुलिस उसके घर में दाखिल होती है। वो वहां छतपर एक सफेद पानी की टंकी दिखाई देती है, पुलिस जब उसे खोलती है तो उसके अंदर नकली नोट तो नहीं मिलते, लेकिन एक महिला की लाश जरूर मिल जाती है और वह भी 6 टुकड़ो में कटी हुई।
एयरटाइट पैकेट से निकली लाश
वे पाॅलिथीन का एक एयरटाइट पैके था, जिसे देखकर किसी को भी उसके कूरियर पैकेट होने का धोखा हो सकता है लेकिन जब उस पैकेट की सच्चाई पता चली तो कई लोगों के पैंरो तले से जमीन खिसक गई जी हां डक्ट टेप और प्लास्टिक के उस एयरटाइट पैकेट में कोई सामान नहीं, बल्कि एक इंसान की लाश बंद थी और वो भी छह टुकडों में बंटी हुई छत्तीसगढ़ के औद्यौगिक शहर बिलासपुर से आई इस रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी को जिसने भी सुना वो सन्न रह गया। एक बारगी हर किसी को छह टुकड़ों बंटी इस लाश की कहानी ने दिल्लीके श्रद्धा मर्डर केस की याद दिला दी;
0 टिप्पणियाँ