शिक्षा का केन्द्र बन रहा जी डी ग्लोबल स्कूल



स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका सारस्वत पांडे श्रीलंका में हो चुकी है, सम्मानित

आजमगढ़। एक तरफ जहां शिक्षा को शिक्षा माफियांओं द्वारा व्यापार बनाया लिया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे स्कूल और कालेज है, जो अपनी शिक्षा प्रणाली और अनुसासन को लेकर चर्चा में बना रहते है। इसका एक उदाहरण जनपद के करतालपुर स्थित जी डी ग्लोबल स्कूल है, जो अपनी एक अलग पहचान बनाया हुआ है, यहां के शिक्षकों के प्रयासों का यह परिणा हुआ कि बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि दिखाई देती है, जो सभी विद्याथियों केे लिए वरदान साबित हो रहा है,यहां स्कूल के शिक्षकों द्वारा एक ऐसा माहौल बनाया गया जिससे बच्चों में सफलता की ओर ले जान में मद्दगार साबित हो रहा है।

 बीते हुए 28 जनवरी 2023 को  बीएम आईसी कोलंबों, श्रीलंका में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन और पुरस्कार समारोह में जीडी ग्लोबल स्कूल और इनकी प्रिंसिपल मोनिका सारस्वत पांडे को दूसरे इंडो-लंका एजुकेशन में सर्वश्रेष्ठ अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया, जो श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुनावर्देना और अरविन्द कुमार, शिक्षा राज्य मंत्री के द्वारा प्रदान किया गया।  जिसे सुनकर सभी जनपद वासियों में हर्ष व्याप्त हुआ, ऐसा किर्तीमान स्थापित करने वाला स्कूल है जी डी ग्लोबल। क्षेत्र के लोगोें का कहना है कि यह विद्यालय जनपद में शिक्षा का केन्द्र बन रहा है। जिसका सभी  शिक्षकों को अनुसरण करना चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ