संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बिलरियागंज। महराजगंज थाना क्षेत्र के गोसाईपुर मे युवक की जहर से हुई मौत की घटना से सनसनी फ़ैल गयी और स्थानीय पुलिस के साथ साथ आस पास के थानों की पुलिस व क्षेत्राधिकारी सगड़ी भी मौके पर पहुंच गए | मृतक के परिजनों और थाने पर दी गयी तहरीर के अनुसार मृतक राज सिंह पुत्र संजय सिंह कलकत्ता मे इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था तथा किसी आवश्यक कार्य से विगत तीन चार महीने से पैतृक गांव गोसाईपुर आया हुआ था एवं अक्सर गांव के पीछे मंदिर पर पुजापाठ के लिए जाया करता था |मृतक के परिजनों ने मीडिया और पुलिस को घटनाक्रम बताते हुए आरोप लगाया कि कल दिन शुक्रवार को मृतक ने मंदिर के रास्ते पर स्थित खेत पर गांव की ही लड़की प्रियांजली को मुख बांधे घूमते हुए देखा तो रोकर उससे उसका नाम व घर पूछ लिया जिसपर लड़की ने अपनी माँ संगीता,भाई हर्ष व बहन हर्षिता को बुला लिया और गाली -गुप्ता देते हुए मारा -पीटा तथा जबरदस्ती मुँह मे जहर खिला दिया जिससे खेत पर ही तड़प कर उसकी मौत हो गयी | परिजनों ने बताया कि आनन फानन मे गांव के बहुत लोग इकठ्ठा हो गए और राज सिंह को उठा कर इलाज हेतु डाक्टर के पास ले गए जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया | थाना प्रभारी ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और विधिक कार्यवाही कर शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है | समाचार लिखें जाने तक आरोपिता और उसके परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ