अधिशासी अधिकारी ने कराया टूटी नाली का निर्माण


सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा के मुख्य मार्ग पर टूटी नाली का होली पर्व के पूर्व अधिशासी अधिकारी ने कराया निर्माण कस्बा वासियों में हर्ष। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह से लेकर शाम तक आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर टड़वा बद्दोपुर मोड़ के कस्बा की मुख्य नाली की पाइप टूट गई थी जिससे नाले में वो रास्ते पर पानी बह रहा था होली त्यौहार को देखते हुए अधिशासी अधिकारी अमित कुमार यादव ने त्योहार के पूर्व जेसीबी व नगर पंचायत के दर्जनों की संख्या में सफाई कर्मी लगाकर नाली को साफ करा कर नई पाइप डालकर टूटी नाली का निर्माण कराया जिससे मुख्य मार्ग के किनारे गंदगी ना फैले अधिशासी अधिकारी अमित कुमार यादव ने सुबह से लेकर शाम तक टूटी हुई ना लिख का निर्माण कराया अधिशासी अधिकारी के इस कार्य से जीयनपुर बसपा के लोगों ने राहत की सांस ली वहीं कार्य पूरा होने पर खुशी का इजहार किया इस दौरान एकलाख अहमद राजू बृजेश राजाराम मुन्ना यादव सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ