गोवध अधिनियम में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार


कन्धरापुर थाना क्षेत्र के भंवरनाथ मंदिर के पास से हुई गिरफ्तारी

कन्धरापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को मुखबीर से सूचना मिली कि रामचेत निषाद पु़त्र मोतीलाल निषाद निवासी भोर्रा मकबूलपुर तथा गीता निषाद  पत्नी रामचेत निषाद जो इस समय भंवरनाथ मंदिर के पास बैंक के सामने मौजूद है, जल्दी किया  जाए तो दोनों को पकड़ा जा सकता है। सूचना पाकर  उपनिरीक्षक ने अपने हमराहियों के साथ भंवरनाथ ंमंदिर के पास बैंक आफ बड़ौदा के सामने उनकों गिरफ्तार  कर लिया। पुछताछ में दोनों गिरपफ्तार अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबुल लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुबोध कुमार राय, उ0नि0 जाफर खां, कांस्टेबल दिलीप चैधरी, कांस्टेबल, आकाश गौंड़, महिला आरक्षी अंशिका सिंह व आरक्षी रश्मि जायसवाल उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ