सहकारी संघ से बरदह ठेकमा निर्विरोध निर्वाचित घोषित

ठेकमा|बरदह सहकारी सघ.सभापति और उपसभापति निर्विरोध चुने गए जिसने बरदह में चुनाव प्रभारी रामसमहार यादव बताया कि अरुण राय सभापति चंद्रेज राम उपसभापति 4 सदस्य जिला सहकारी बैंक व चार सदस्य  डी.सी.एफ के लिए चुनकर भेजे गए | ठेकमा चुनाव प्रभारी विजय यादव ने बताया कि किशोरी जायसवाल सभापति उपसभापति का चयन नहीं हुआ है यहां से चार सदस्य सहकारी बैंक वःचार..सदस्य डीसीएफ के लिए निर्विरोध चुने गए| चुनाव होने पर क्षेत्र के लोगों ने  बधाई देने का ताता लगा रहा| किशोरी जायसवाल बरदह से अरुण राय ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार संघ को और मजबूत किया जाएगा जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके और सभी समितियां सुचारू रूप से कार्य करें अरुण राय का कहना था कि सरकार की जो भी व्यवस्थाएं रहेगी| किसानों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करूंगा जिससे किसानों को लाभ मिल सके|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ