शराब कारोबारियों पर पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप


मधुबन, मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र के देवरांचल के दुर्गम इलाका खैरा देवारा में गुरूवार को पुलिस अधीक्षक व सीओ के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ प्रभारी निरीक्षक अब्दुल वहीद व आबकारी निरीक्षक नेहा यादव की संयुक्त टीम ने धधक रही अवैध शराब की भठ्ठियों को तोड़कर नेस्तनाबूद कर दिया। इसमें शराब उत्पादन में प्रयुक्त होने वाले तीन सौ लीटर लहन, सौ लीटर अपमिश्रित शराब, नौशादर, नमक, यूरिया, फिटकरी आदि बनाने के उपकरण बरामद हुआ। मौके की स्थिति का लाभ उठाते हुए एक शराब कारोबारी पुलिस टीम को देख भागने में सफल रहा। जबकि दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसमें पुलिस ने भागे कारोबारी को चिन्हित कर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर धर-पकड़ की कवायद में जुट गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा रहा। अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने को लेकर गुरुवार की सुबह घाघरा नदी के तटवर्ती इलाके खैरा देवारा के दुर्गम जगहों पर अवैध रूप से संचालित शराब भठ्ठियों की टोह में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम एसएचओ व आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में धधक रही भठ्ठियों पर धमक पड़ी। पुलिस टीम को दूर से देख एक अवैध शराब कारोबारी भागने में सफल रहे। जबकि दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में शराब भठ्ठियों को तोड़कर बर्बाद कर दिया गया। पुलिस टीम को दूर से देखते ही शराब कारोबारी बलिराम यादव निवासी नई बस्ती दुबारी भागने में कामयाब रहा। जबकि पुलिस ने सुमेर यादव निवासी खैरा देवारा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों कारोबारी के खिलाफ सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ व्यापक स्तर की गई कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ