सगड़ी।जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के राजीव पट्टी गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत नवविवाहिता की माता ने जीयनपुर थाना पर तहरीर देकर पति सास दो बड़े भाई भाभी और ननद पर हत्या करने का लगाया आरोप जीयनपुर पुलिस ने तहरीर पर सात पर दहेज हत्या का दर्ज किया मुकदमा।
जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह 8 बजे राजु पट्टी गांव में अंशु गुप्ता पत्नी संजय गुप्ता की दुपट्टा से फांसी लगाने से हुई मौत की सूचना पर पहुंची जीयनपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया वही सास भाना देवी ने बताया कि अपने कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी अंशु गुप्ता छोटी बहू ने लगा लिया इस दौरान फांसी लगाते हुए देखने पर बगल से बुलाकर कैंची से काट कर आनन-फानन में उसे पकवा इनार स्थित हॉस्पिटल ले जाया गया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई वही लगभग चार महीने पहले चार भाई-बहनों में सबसे छोटी अंशु गुप्ता निवासी बाबुपुर इंदारा जनपद मऊ का विवाह 2 दिसंबर को धूमधाम से चार भाइयों में सबसे छोटे संजय गुप्ता राजू पट्टी से हुआ था विवाह के बाद उसके पति संजय गुप्ता सूरत शहर में गैस पाइप लाइन लगाने का कार्य करते हैं जो चला गया वही मौत की सूचना अंशु गुप्ता के मायका स्थित परिजनों को दी गई जीयनपुर थाने पर पहुंची माता उर्मिला देवी ने जीयनपुर थाने पर तहरीर देकर सास भाना देवी दो बड़े भाई अनिल व मनोज और उनकी पत्नी गीता व मीरा और ननद आशा देवी को विवाह के बाद से मारने पीटने व दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया इस दौरान मृतका की माता ने बताया कि बीती रात में लगभग 10:00 बजे बेटी ने अपने पति को लाइन पर ले कर फोन किया और शिकायत की की पति उससे ज्यादा अपनी भाभी को मानते हैं से अवैध संबंध है।
वही पुत्री की मौत पर पिता सोहन गुप्ता माता उर्मिला देवी भाई व भाभी जीयनपुर थाने पर पहुंचकर रोते बिलखते रहे माता की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने पति सास दोनों बड़े भाई व दोनों भाभी व ननद पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया वही घटना की जांच क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ तोमर ने की इस दौरान जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय एसआई शंकर यादव सहित गांव के दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ