आवारा पशुओं की आतंक से अन्नदाता परेशान

ठेकमा आजमगढ़ मिर्जा जगदीशपुर भगवानपुर बेला खास बिजौली के किसानों का कहना है कि छुट्टा पशुओं का इतना  आतंक हो गया है कि हम किसानों की फसल तैयार हो गई है पशुओं का झुंड एक साथ जिस खेत में जाते हैं फसल को खाते तो ही है लेकिन उसको बर्बाद भी कर दे रहे हैं ऐसे में कुछ किसानों का कहना है कि सरकार गो आश्रय की व्यवस्था की हुई है इसमें भी जिम्मेदारियां बनती हैं जो भी गो पालते हैं उनकी भी जिम्मेदारियां बनती है गाय माता को गौशाला में छोड़ें हमारे हिंदू धर्म में तीसरी मां के रूप में मानी जाती है आए दिन गाय किसानों की फसलों को नुकसान कर रोड पर आ जाती हैं बड़ी गाड़ी की चपेट में आने से उनकी दर्द नाक मौत हो जाती है सरकार द्वारा विभागीय कर्मचारियों को आदेश दिया गया है छुट्टा जानवर रोड पर मिले तो उनको गौशाला में छोड़ने का कार्य करें जिससे किसानों की फसलों को बर्बाद होने से रोका जाए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ