भोजपुरी अभिने़त्री आकांक्षा दूबे की आत्महत्या

भोजपुरी फिल्म दुनिया शोक की लहर

वाराणसी
। भोजपुर एक्ट्रेक्स आकांक्षा दूबे ने बनारस के एक होटल में आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि सारनाथ थाना क्षेत्र के सोमेन्द्र होटल में माॅडल और एक्ट्रेस आकांक्षा दूबे ने फांसी लगाकर अपनी जान ले ली। आकांक्षा भोजपुरी इंडस्ट्री का वो जाना माना चेहरा था। 

आकांक्षा ने वीरों के वीर और कसम पैदा करने वाले की 2 नाम की फिल्मों में काम किया था। एक्ट्रे नेू ये कदम क्यों उठाया इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। इस खबर के आने के बाद भोजपुरी इंउस्ट्री में शोक की लहर है। सभी को इससे बड़ा झटका लगा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ