आजमगढ़। जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोशल मीडिया पर पुलिस से अभद्रता करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के आदेश दे दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक अदाकार ने बताया कि सोशल मीडिया पर पुर पुर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस के आरक्षी द्वारा थानाध्यक्ष को सूचित किया गया कि वह किसी जांच में मौके पर गया था उस जांच के दौरान एक व्यक्ति द्वारा उसके साथ अभद्रता की गई और सरकारी कार्य में बाधा डाली गई इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए फूलपुर थानाध्यक्ष को तत्काल एफ आई आर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस युवक पर पूर्व में भी मुकदमे पंजीकृत है। पूरे मामले को संज्ञान लेते हुए उक्त युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के निर्देश दे दिए गए हैं। वही फूलपुर थानाध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है उसके गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
0 टिप्पणियाँ