नवविवाहिता की मौत पर माता ने सात पर दर्ज कराया था मुकदमा।
सगड़ी।/आजमगढ़ |जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के राजू पट्टी गांव नवविवाहिता की फांसी लगाने से हुई मौत पर माता ने तहरीर देकर जीयनपुर कोतवाली में सात पर दर्ज कराया था मुकदमा जीयनपुर पुलिस ने दो आरोपित को किया गिरफ्तार। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाने से हुई मौत। जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह 8 बजे राजु पट्टी गांव में अंशु गुप्ता पत्नी संजय गुप्ता की दुपट्टा से फांसी लगाने से हुई मौत पर मायके से पहुंचे परिजनों के साथ माता उर्मिला देवी निवासी बाबुपुर मऊ ने अपनी पुत्री को दहेज व भाभी से अवैध संबंध को लेकर प्रताड़ित करने के आरोप पर जीयनपुर पुलिस ने दहेज मृत्यु व दहेज प्रताड़ना का मुकदमा पंजीकृत सात लोगों पर किया था जिनमें पति संजय गुप्ता, सास भाना देवी, दो बड़े भाई अनिल व मनोज और उनकी पत्नी गीता व मीरा व ननद आशा देवी पर मुकदमा पंजीकृत किया विदित हो अंशु गुप्ता का विवाह 4 माह पूर्व 2 दिसंबर को संजय गुप्ता से हुआ था। वहीं जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगने से मौत की पुष्टि हुई है जिसके बाद क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला के निर्देश पर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय व यस आई शंकर यादव ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल के बुधवार की सुबह 10:10 मिनट पर दोनों भाभी गीता पत्नी मनोज व मीरा पत्नी अनिल निवासी राजू पट्टी उनके घर से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
0 टिप्पणियाँ