भैंस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, क्षेत्र में मचा सन्नाटा

ठेकमा /आजमगढ़ | स्थानीय थाना क्षेत्र दुबरा रसूलपुर तुंगी मोड़ पर बुधवार को देर शाम को बाइक सवार लल्लू गंज सोहौली कस्बा निवासी 25वर्षीय सोनू राजभर पुत्र रविंद्र अपनी बाइक से जा रहा था सड़क पर अचानक भैंस आ जाने से बाइक से टक्कर हो गई जिसमे भैंस की घटना स्थल पर मौत हो गई सोनू बुरी तरह से घायल हो गया 108एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मार्टिनगंज ले गए डाक्टर ने ईलाज के लिए सदर अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया सदर डाक्टर ईलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया परिजनों ने स्थानीय थाने पर घटना की तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पचनामा बनाकर पीएम के लिए भेज दीया  घटना की जानकारी होते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया माता दीजड़वता देवी पत्नी समेत परिजनों का रो रो के बुरा हाल रहा मृतक  के पास दो बहन छोटी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ