नगर पंचायतों में उड़ाई जा रही धारा 144 की धज्जियां

अम्बेडकर नगर।तहसील टांण्डा क्षेत्र नगर पंचायत किछौछा अशरफ पुर ।
नामांकन के दिन डीजे के साथ सैकड़ों समर्थक नामांकन किया गया लेकिन प्रशासनिक अधिकारी चुप्पी साधे हुए थे। प्रशासन के द्वारा नहीं की गई कार्रवाई इसीलिए  प्रत्याशियो के द्वारा धारा 144 का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही। पच्चीस से तीस समर्थकों के साथ कर रहे प्रचार प्रसार। प्रशासन कर रही है अनदेखी अगर यही हाल रहा तो सभी प्रत्याशी धारा 144 धज्जियां उड़ाते नजर आएंगे। कहीं सत्तापक्ष के नाते तो नहीं खुली छूट दे दी गई हो धारा 144 का उल्लंघन करने का।
सरकार जनता  जानना चाहती है की धारा 144 का अगर जनता उल्लंघन किया होता तो शायद प्रशासन कार्रवाई करने में जरा सा भी देरी नहीं लगाती सरकार क्या जितने नियम कानून बनाए गए हैं सब जनता के लिए बनाए गए हैं। क्या प्रशासन ऐसे लोगों पर करेंगे कार्रवाई। प्रशासन के ऊपर खड़े हो रहे हैं सवाल।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ