नवोदय के कक्षा 6 में प्रवेश हेतु 7 केंद्र पर हुई प्रवेश परीक्षा

100 सीटों पर प्रवेश के लिए पंजीकृत थे 6704 छात्र-छात्राएं
आजमगढ़। शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 7 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। प्रवेश परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर पहले ही सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए केंद्रों से सौ मीटर की परिधि में परीक्षा के दौरान किसी को प्रवेश नहीं करने दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम थे। परीक्षा दिन में 11:30 से 1:30 बजे तक आयोजित हुई। बच्चों और उनके अभिभावकों को जो निर्धारित परीक्षा समय से पहले ही पहुंच गए थे उनको धूप में खड़ा रहना पड़ा। बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों को अपने एडमिट कार्ड के साथ ही आधार कार्ड भी लेकर पहुंचना था कई केंद्रों पर आधार कार्ड नहीं होने के चलते स्थिति असहज हो गई थी और कुछ परिजन जो आसपास के क्षेत्रों से थे वह आधार कार्ड लेने दोबारा वापस घर गए वही दूरदराज के कुछ बच्चों को वापस भी लौटना पड़ा। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह की 100 सीटों पर प्रवेश के लिए 6704 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। प्रवेश परीक्षा के लिए शहर स्थित जीआईसी, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल, शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, एसकपी और अग्रेसन इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इससे पूर्व इन केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आंसर सीट भेजी गई थी। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए नवोदय विद्यालय की तरफ से पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ