पूर्व विधायक शाह आलम( गुड्डू जमाली)ने बसपा चुनाव प्रचार कार्यालय का किया उद्घाटन


बसपा प्रत्याशी को जिताने के लिए गुड्डू जमाली ने झोंकी ताकत।
सगड़ी/आजमगढ़। स्थानीय तहसील क्षेत्र के जीयनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर बसपा प्रत्याशी नेहाल मेंहदी के चुनाव कार्यालय का पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने भव्य रूप से किया शुभारंभ बसपा प्रत्याशी को जिताने की की अपील संबोधन में बताया कि बसपा एक राजनीतिक दल से ज्यादा मिशन मिलकर लड़े चुनाव।
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम 4:00 बजे आजाद नगर तिराहे पर जीयनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर बसपा प्रत्याशी नेहाल मेहंदी के कार्यालय का पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने भव्य रूप से फीता काट कर किया शुभारंभ कार्यालय पर अंबेडकर व कांशी राम के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बसपा एक राजनीतिक दल से ज्यादा मिशन है बसपा गरीबों शोषित वंचित की लड़ाई लड़ती है बसपा पार्टी नगर पंचायत चुनाव में मिलकर कार्यकर्ता चुनाव में जीत सुनिश्चित होगी बसपा प्रत्याशी नेहाल मेहंदी को जिताने के लिए शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने झोंकी ताकत कहा घर-घर घूमकर बसपा प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट इस दौरान कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष विमल प्रकाश ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव जिला पंचायत सदस्य राम व्हिच गौतम ने किया इस दौरान सैकड़ों की संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमें मुख्य रूप से अश्वनी कुमार हरिश्चंद्र गौतम रमेश कुमार,जीशान मेंहदी, जनार्दन सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ