निर्विरोध सभासद चुने गए मोहम्मद अरशद

पूर्व विधायक सहित लोगो ने माल्यर्पण कर किया स्वागत 
फूलपुर/आजमगढ़। फूलपुर नगर पंचायत चुनाव में निर्विरोध सभासद मो अरशद को ए आर ओ प्रवीण श्रीवास्तव के द्वारा प्रमाण पत्र  दिया गया । इस दौरान निर्विरोध सभासद मो अरशद का पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव सहित वार्ड के लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । 
 फूलपुर तहसील परिसर में नामांकन को लेकर गुरूवार को नाम वापसी की प्रक्रिया हुई । 10 वार्डो के लिये सभासदो ने नामाकंन किया  था। फूलपुर नगर पंचायत के वार्ड  संख्या 8 डाक्टर लोहिया नगर से  सभासद पद  के लिये मोहम्मद अरशद और शैलेंद्र प्रजापति ने नामांकन किया था। इस दौरान शैलेद्र प्रजापति ने अपना नाम  वापस ले लिया था। जिससे  वार्ड संख्या 8 मे मोहम्मद अरशद  का निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता साफ हो गया था।  शनिवार  को फूलपुर  तहसील सभागार मे एआरओ  प्रवीण श्रीवास्तव ने अरशद की निर्विरोध चुने जाने  पर प्रमाण  पत्र दिया गया । प्रमाण पत्र लेकर अपने आवास पहुचे तो वहां लोगो ने पूर्व विधायक श्याम बहादुर की अध्यक्षता मे आयोजित सम्मान समारोह मे अरशद को उनके समर्थको ने फूल मालाओ से लाद दिया।  निर्विरोध सभासद मो अरशद ने कहा कि इसके पहले 2017 में वार्ड संख्या 8 से सभासद का चुनाव लड़ा था ,तो मतदाताओं के आशीर्वाद से सभासद बना था , इस बार निर्विरोध वार्ड के लोगो के आशीर्वाद से हुआ हूं । जिस ढंग से पिछली बार वार्ड के विकास के लिए काम किया था ,इस बार दुगुने उत्साह के वार्ड और नगर के विकास लिए काम करूंगा। इस अवसर पर इश्तियाक अहमद ,अमन,आजाद , महताब ,फरहान ,नफीश , ,श्यामबाबू ,शकील अहमद आदि लोग रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ