90 अग्निपीड़ितों में रेड क्रास ने बांटी राहत, पीड़ितों में दिखी खुशी

बैरिया, बलिया। आगलगी की घटना से सुरेमनपुर दियराचंल के गोपाल नगर दलित बस्ती बिरान हो गयी है। उनकी हालत देखने के बाद हर दिल रो रहा है। वही अग्नि पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व देवेंद्र प्रताप सिंह के साथ गुरुवार को मौके पर पहुंची, जहां 90 अग्नि पीड़ितों को सहायता पैकेट का वितरण किया गया। पैकेट में 30 स्टील के बर्तन, एक बड़ा त्रिपाल, महिला अग्नि पीड़ितों के लिए दो साड़ी, पुरुष अग्नि पीड़ितों के लिए दो धोती,दो टीशर्ट, साबुन, सर्फ, तेल व अन्य हाइजेनिक सामग्रियों के साथ ब्रेड के पैकेट, एक-एक कंबल का वितरण किया। मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी ने अग्नि पीड़ितों को भरोसा दिया कि अन्य सहायता भी तत्काल अग्नि पीड़ितों में पहुंचाने का प्रयास होगा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अजय सिंह, रेडक्रास सोसायटी के सचिव शैलेंद्र पांडे व अन्य राजस्व कर्मी मौजूद थे।
गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व गोपाल नगर में आग लगने से बड़ी तबाही हुई थी। बुधवार को क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश अंचल ने अग्नि पीड़ित महिलाओं को साड़ी वितरण किया था। जिसके बाद रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा उल्लेखनीय सहयोग अग्नि पीड़ितों को प्रदान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ