आग की लपटों से गेहूं की फसल जलकर खाक

सुखपुरा, बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्यपुरा स्थित गेहूं की ख़डी फसल में लगी आग से अफरा-तफरी मच गयी। तपती दोपहरी में आग की लपटों पर काबू पाने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, तब तक एक एकड़ गेहूं की ख़डी फसल राख़ बन चुकी थी। 
सूर्यपुरा निवासी राजेश मौर्या के सुरहाताल के अंदर गेहूं खेत में अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देख आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण जुटकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। लेकिन आग पर काबू पाते-पाते राजेश मौर्य की लगभग एक एकड़ खेत में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख़ हो गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ