आजमगढ़ | फरवरी के अंतिम सप्ताह से ही मौसम गर्मी में तब्दील होता गया जिससे पेय पदार्थों और हरी सब्जियों के भाव में तेजी देखने को मिली, दुकानदारों का कहना है जैसे ही गर्मी बड़ी है वैसे ही बाजार में हरि सब्जियों के आयात में कमी दिखी है | इस बारे में जब उनसे पूछा गया आखिर क्यों बाजार में सब्जी कमा रही है,तो उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में सब्जी उगाने के लिए कीटनाशक दवा और पानी की अधिक आवश्यकता होती है, जो सभी किसानों के बस की बात नहीं क्योंकि गर्मियों में जमीन जल्दी सूख जाती है और सभी के पास अपना समर सिविल या ट्यूबेल नहीं होता, किसानों को दूसरों के भरोसे रहना पड़ता है, और दूसरे किसान अपनी सब्जी में पानी लगाने के बाद ही किसानों को पानी देते हैं | अगर सब्जियों में पानी लगाने में देरी हो जाती है तो सब्जियां सूख जाती है, शुक्रवार को जब कप्तानगंज मंडी में दुकानदारों से सब्जियों के भाव की जानकारी ली गई तो, मिला की पिछले 2 दिन के अंदर ही फुटकर में सब्जियों के भाव में लगभग 5 रुपए का अंतर देखने को मिला|
आज का ताजा भाव इस प्रकार है|---------------------------------------------------------------------
मिर्चा 60 रुपया, पालक ₹10, सोया ₹20, लौकी ₹30, करैली ₹ 80, धनिया 30 रुपया, मूली ₹40, बोरो 50, पता गोभी 10 रुपया, खीरा20, बैंगन 50 रूपया, परवर90रुपया, प्याज ₹25,टमाटर ₹10, आलू ₹10 किलोग्राम के हिसाब से बाजार में बिक रहा है |
0 टिप्पणियाँ