यूपी पुलिस की खाकी पर लगा दाग, पुलिस कस्टडी में युवक की मौत

परिजनों ने पुलिस से पूछा थर्ड डिग्री देने का कारण


बस्ती। जनपद में पुलिस कस्टडी में लिए गए एक युवक की मौत हो गई, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के बहाने उसे इतना मारा-पीटा की शख्स की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। अपनी फजीहत होता देख पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश की बस्ती पुलिस पर युवक के टाॅर्चर का आरोप लगा है, जिसमें युवक  की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के लिए युवक को घर से उठाया और उसे कोतवाली ले जाकर अपने तरीके से पूछताछ करने लगी। पुलिस ने पूछताछ के बहाने उसे इतना मारा-पीटा की शख्स की हालत बिगड़ गई और उसे जिला अस्पताल में एडमिट कराया। जहां पर डाॅक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए इसे प्रदेश की राजधानी के मेडिकल काॅलेज में रेफर कर दिया। घटना की जानकारी जब परिजनों को  हुई तो वह अस्पताल पहुचें और पुलिस से थर्ड डिग्री देने का कारण पूछने लगे पुलिस वालों ने उसे एंबुलेंस में बैठाकर मेडकल काॅलेज में भेज दिया। जहां पर युवक की मौत हो गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ