मुंशी दौलत लाल 5 बार तो शिवप्रसाद जायसवाल तीन बार रहे फूलपुर नगर अध्यक्ष

103 वर्ष पुरानी है फूलपुर टाउन एरिया 
फूलपुर/आजमगढ़ । नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है । नगर निकाय के चुनाव के लिए नामांकन भी शुरू हो गया है ।  फूलपुर नगर पंचायत 103 साल पुरानी टाऊन एरिया है। इसकी स्थापना 1860 हुई थी। इसी दौरान टाऊन एरिया का दर्जा प्राप्त हुआ।  फूलपुर को राजा माहुल ने साल 1733 मे बसाया था। फूलपुर राजनैतिक रूप से उर्वरा शक्ति के रूप में अपनी पहचान हमेशा बिखेरता रहा है । 
1951 से पूर्व  मातादीन साहू  नगर के प्रतम अध्यक्ष हुए थे । इसके बाद चुनाव हुआ तो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुन्शी दौलत लाल 1952 मे नगर के दूसरे चेयरमैन चुने  गये।  मुंशी दौलत लाल 1 अगस्त 1977 तक चेयर मैन के पद पर बने रहे।  इसके बाद 12 साल तक टाऊन एरिया सुपर सीट रही। जिनका रिकार्ड आज तक कोई भी नगर अध्यक्ष नही तोड़ पाया । 1952 मे हरी लाल प्रजापति  टाऊन एरिया के मेम्बर चुने गये। अच्छी छवि होने के कारण  वे कई  बार बोर्ड के मेम्बर बने। यही वजह रही की 1989  मे उन्हे फूलपुर  का नगर पंचायत  अध्यक्ष चूना गया। पांच वर्ष कार्यकाल पूरा होने के बाद वर्ष 1995 मे सीट पिछडी जाति हुई तो जीतेन्द्र नाथ उर्फ जित्तू निर्वाचित हुए। इसके बाद साल 2000 मे पुनःहरीलाल प्रजापति नगर अध्यक्ष चुने गये। एक साल तक नगर पंचायत  सुपर सीट रही । वर्ष 2007 के चुनाव मे शिव प्रसाद जायसवाल निर्वाचित हुए। इस तरह से शिव प्रसाद जायसवाल 2012 और 2017 मे भी कब्जा रहा। शिव प्रसाद जायसवाल फूलपुर नगर का लगातार 3 बार नगर अध्यक्ष रहे ।  फूलपुर टाऊन एरिया 5 किलोमीटर  के दायरे मे फैला है । 
 वर्ष 2011 की जन गणना के मुताबिक़ यहा की आबादी 9346 है । जब की वर्तमान मे कुल मतदाताओं  की संख्या 8005 है। वार्डो  की संख्या 10 है । जिसमें  श्यामाचरन मुखर्जीनगर , सन्त कबीर नगर, अम्बेडकर नगर, सन्तबक्श नगर, अबुल कलाम आजाद नगर ,  चंद्र शेखर आजाद नगर ,पण्डित दीन दयाल उपय्ध्याय नगर , लोहिया नगर  , जाकिर हुसैन नगर , मुन्शी दौलत राम नगर  सहित कुल 10 वार्ड बनाये गये है।  चुनाव की घोषणा  होते ही सम्भावित प्रत्याशी जीत के लिये  दाव पेंच लगाना  शुरु कर दिया है। हर हालत मे सीट पर कब्जा पाने के लिये प्रत्याशी वोटरों को रिझाने के लिए दरवाजा खटखटा रहे हैं । पिछले चुनाव की तरह इस वर्ष भी सीट यथावत अनारक्षित  है। 5 जुलाई 2021 को तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष  शिव प्रसाद जायसवाल के निधन होने के बाद उपजिलाधिकारी फूलपुर नगर प्रशासक के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे हैं । अबकि बार फूलपुर नगर सीट अनारक्षित रहने से प्रत्याशियों की बाढ़ आ गयी । हर प्रत्याशी  दावपेंच के माध्यम से मतदाताओ को रिझाने के लिए लगा हुआ है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ