फरार अभियुक्त के घर नोटिस चस्पा, बजवाई डूगडूगी

बरदह|थाना क्षेत्र ग्राम सराय मोहन ग्राम सभा की आबादी जमीन के संबंध में हवाई फायरिंग हुई थी अभिषेक राय पुत्र रामाश्रय राय मनोज राय पुत्र रामाश्रय रायअभियुक्त गड फरार चल रहे हैं इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर बरदह थाना अध्यक्ष विकास चंद्र पांडे चौकी प्रभारी भगत सिंह मय फोर्स के साथ 82 का नोटिस लगाया गया सराय मोहन ग्राम निवासी अरविंद उर्फ खिलाड़ी द्वारा 73 बटा 23 मुकदमा दर्ज कराया गया था  307 504 आईपीसी धारा एससी एसटी में फरार चल रहे हैं डुगडुगी बजाकर सराय मोहन मकान सराय मोहन ब्लॉक के बगल मकान व विद्यालय पर 82 का नोटिस चिपकाया गया मुकदमे की विवेचना क्षेत्रा अधिकारी लालगंज द्वारा की जा रही है पुलिस  द्वारा अलाउंस भी किया गया अभियुक्त गण अगर हाजिर नहीं होते हैं तो कोर्ट के आदेश पर 83  की नोटिस पर उनकी प्रॉपर्टी को कुर्क किया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ