एकाग्रता और कर्तव्यनिष्ठता से कार्य करने वाले हुए पुरस्कृत

सनबीम प्रांगण में बिखरा प्रोत्साहन समारोह
आजमगढ़ | सराय जगन्नाथ स्थित सनबीम विद्यालय के परिसर में सोमवार को प्रोत्साहन समारोह का भव्य एवं अद्वितीय आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक भोला प्रसाद, मुख्य अतिथि विजय कुमार गुप्ता, डायरेक्टर प्रशान्त गुप्ता, रमा साव, प्रधानाध्यापिका अंजना श्रीवास्तव के हाथो दीप प्रज्जवलन से हुआ। साथ ही साथ विद्यालय के बच्ची तन्वी के द्वारा गणेश वन्दना की मधुरिम प्रस्तुतीकरण से सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन कुशल एवं कर्तव्यनिष्ठ अध्यापिका खुश्बू कुकरेजा व छान्न छान्ना सौम्य, आदित्य, एवं अंश के माध्यम से हुआ। सनबीम की प्रधानाध्यापिका अंजना श्रीवास्तव ने अपने ओजस्वी संवाद से न सिर्फ बच्चों को प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाया बल्कि अभिभावको को भी पूर्ण रूप से आश्वस्त एवं प्रसन्न किया ।
 कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावको को सादर आमन्त्रित किया गया था। यह अवसर सभी अध्यापको विद्यार्थियो एवं अभिभावको के लिए बहुत खास था। इस कार्यक्रम मे पूरे साल एकाग्रता एवं कर्तव्यनिष्ठ से मेहनत करने वाले विद्यार्थियो को सर्टिफिकेट एवं मेडल से पुरस्कृत किया गया। इन पुरस्कारों की श्रेणियां अनेक प्रकार से वर्गीकृत की गयी थी । सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में ही नही बल्कि खेल में,नृत्य में, संगीत में कराटे, अनुशासन व्यवहार इंग्लिश स्पीकिंग आदि विशेषताओं के आधार पर बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम का आकषर्ण स्केट नृत्य रहा । कार्यक्रम के बीच-बीच में संगीत एवं नृत्य के कौशल को निपूर्ण विद्यार्थियों द्वारा बड़ी ही सुन्दरता एवं रमणीय तरीके से प्रस्तुतीकरण ने प्रांगण में बैठे हुए अतिथियों का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यालय के प्रबंधक श्री प्रशान्त गुप्ता ने अतिथियों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के विकास के लिए अपनी अगामी योजनाओं को अभिभावकों के साझा किया। तथा शिक्षा को और बेहतर एवं सर्वोच्च बनाने का संकल्प लेते हुए सभी सनबीम परिवार तथा अतिथियों को धन्यवाद एवं अभार प्रभार प्रकट किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ