बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

बरदह थाना क्षेत्र के खरात गांव में बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम  बरदह/आजमगढ़| सोमवार की सुबह घर से बाहर टहल रहे युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी! घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए हैं| घटना की जानकारी होने पर गांव में हड़कंप मच गया घायल युवक को अस्पताल ले गए जहां हालत गंभीर देखते हुए युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया! घायल युवक के घरवालों ने युवक को बीएचयू के हायर सेंटर में भर्ती कराया| बताते चलें कि बरदह थाना क्षेत्र के खरात गांव निवासी आनंद कुमार राय उर्फ हैप्पी राय पुत्र राजेश कुमार राय प्रतिदिन की तरह, सोमवार को घर के करीब सड़क पर पहले निकला था, इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने आनंद को गोली मार दी गोली लगते ही आनंद जमीन पर गिर पड़ा| फायरिंग की आवाज सुनते हैं ग्रामीणों सहित परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आनंद को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया| डॉक्टर ने आनंद की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर भेजने के लिए सलाह दी, दिल की बात सुनकर परिजनों ने उसे बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, घटना की सूचना मिलने पर कुछ ही समय में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई बरदह थाना में अभी इस घटना को लेकर कोई तहरीर नहीं दी गई है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ