लालगंज/आजमगढ़! इंसानियत मानवता तथा समझदारी के साथ अगर इंसान कार्य करे तो राह पर चलते समय जीव जंतु या किसी इंसान को दोबारा जीवन मिल सकता है ऐसा ही कार्य बुधवार को पवनी मठिया निवासी बाबा पंकज मिश्र द्वारा लालगंज के तरफ से भीरा की तरफ जा रहे थे की रास्ते पर एक घायल बंदर उन्हें रोड पर दिखा उन्होंने तुरंत अपने गाड़ी को रोककर बंदर के पास गए और उसको उठाकर रोड के किनारे लाए तथा पानी का छिड़काव किए फिर इसको इलाज के लिए ले गए बंदर को इलाज करके छोड़ दिया गया ।इस सराहनीय कार्य से लोगों में खुब चर्चा हो रही हैं ।इस अवसर पर भीम वर्मा, रहीम खान ,आरके राय, मनीष सिंह ,अजय पासवान ,सवरु चौहान ,विवेक सिंह सहित आदि लोगों ने मदद किया।
0 टिप्पणियाँ