ईद उल फितर की तैयारियां जोरों पर

फूलपुर /आजमगढ़। खुशियों का पर्व ईद-उल -फितर में 10 दिन का  समय शेष रह गया है। जिसके चलते ईद की तैयारिया चरम पर  है। ईद के लिये ख़रीदारी को लेकर छोटी बड़ी सभी बाजार गुलज़ार हो गए है। तीखी धूप के कारण दिन में बाज़ारो में कम भीड़ रहती है। लेकिन शाम को रोज़ा इफ्तार के बाद पूरा बाजार भीड़ से पट जा रहा है। यहां तक कि सुबह 10 बजे तक फूलपुर के मंगलबाज़ार और रोडवेज़ पर जाम लग जा   रहा है । खरीददारी में मुख्य रूप से मेवा, सेवई, खजूर, जूता, चप्पल ,कपड़े, चूड़ी,  शूट , आर्टिफिशियल जेवलरी, कटपीस के कपडे की दुकानों पर अधिक भीड़ जुट रही है। कस्बा में लोग परिवार के साथ बच्चों को भी लेकर खरीददारी के लिये निकल रहे है। मंहगाई का असर रोज़ेदार और ईद की खरीददारी पर तनिक नही पड़ता दिख रहा है। नगर के लेडीस मार्केट में महिलाओ की काफी भीड़ जुटती है । यहाँ महिलाओ के सौन्दर्य प्रशाधन समेत हर चीज़े उपलब्ध रहती है,  साड़ी के लिये फाल की दुकान पर साड़ियों की फाल मैचिंग के लिये भी  महिलाओ की भीड़ जुट रही है। फूलपुर, अम्बारी, दीदारगंज, माहुल, लाहीडीह बाजार, मार्टीनगंज बाज़ारो में ईद की खरीदारी का नजारा देखने को मिल रहा है। ईद के तेव्हार में 10  का समय रह जाने से टेलर की दुकानों पर कपड़ा तैयार करने में टेलर मास्टरों के पसीने छूट रहे है। एक ही तारीख में सिले हुए कपडे मांगे जाने पर टेलर मास्टर अधिक परेशान नज़र दिख रहे है। कस्बा के मीर बॉम्बे टेलर मास्टर रेफाकत ने बताया कि ज़्यादातर लोग ईद के तीन दिन पहले सिला हुआ कपड़ा मांग रहे है। ऐसे में कपड़ो को तैयार करने के लिये रात दो बजे तक सिलाई का काम करना पड़ रहा है। माहुल नगर पंचायत में शाम को प्रतिदिन बाजार गुलजार हो जा रहे है । कपड़ा व्यवसायी मो आज़म का कहना है कि कट पीस सहित अन्य कपड़े की खरीददारी के लिए दुकानों की  रौनक बढ़ गयी  है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ