आजमगढ़ | सनबीम 12 अप्रैल स्पीक मैके तथा सनबीम विद्यालय आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आज 12 अप्रैल को विद्यालय परिसर में 'ओडिसी' भारतीय राज्य ओडिशा की एक शास्त्रीय नृत्य शैली का आयोजन सम्पन्न हुआ इस अवसर पर प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा छात्रों के समक्ष गोटीपुआ लोकनृत्य की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के निदेषक श्री प्रशान्त गुप्ता तथा अतिथि कलाकार विजय कुमार साहू के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने गोटीपुआ लोकनृत्य से सम्बन्धित विभिन्न बारीकियों को देखा और सीखा तथा कार्यक्रम की समाप्ति पर विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे तथा गोटीपुआ लोकनृत्य प्रति गहरी रुचि दिखाई। आज के कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों ने मंच पर उपस्थित होकर गोटीपुआ लोकनृत्य के द्वारा वातावरण को इस तरह स्थापित किया कि दर्शक तत्कालिक वातावरण मे पूरी तरह कार्यक्रम के साथ जुड़े रहे। कार्यक्रम के संगीत तथा उनके भाव भंगिमाओं के मिले-जुले कौशल को देखकर उपस्थित जनसमूह सम्मोहित होकर कार्यक्रम का रसास्वादन कर रहे थे। जैसा कि ज्ञात है गोटीपुआ लोकनृत्य भारतवर्ष के ओडिशा राज्य का पारम्परिक लोक नृत्य है। गोटीपुआ 'ओडिसी' जिसे पुराने साहित्य में ओरिसी के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रमुख प्राचीन भारतीय शास्त्रीय नृत्य है जो ओडिशा के हिंदू मंदिरों में उत्पन्न हुआ था, जो भारत का एक पूर्वी तटीय राज्य है। ओडिसी ने अपने इतिहास में, मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा प्रदर्शन किया और धार्मिक कहानियों विशेष रूप से वैष्णववाद ( जगन्नाथ के रूप में विष्णु) और आध्यात्मिक विचारों को व्यक्त किया। ओडिसी प्रदर्शनों ने अन्य परंपराओं के विचार भी व्यक्त किए हैं जैसे कि हिंदू देवता शिव और सूर्य देव से संबंधित, साथ ही हिंदू देवी आदि । अतिथियों एवं कलाकारों का स्वागत करते हुए भोला प्रसाद प्रेसीडेंट दीप एजूकेशनल ट्रस्ट एवं विद्यालय के निदेशक प्रशान्त गुप्ता, राम साव एवं विजय कुमार गुप्ता ने विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्या श्रीमती अंजना श्रीवास्तवा ने किया। इस अवसर पर स्पीक मैके के संयोजक विजय कुमार साव एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तन्वी कक्षा 12 एवं शिल्पा गिरी ने किया ।
0 टिप्पणियाँ