आजमगढ़! गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में जल ही जीवन है जल को कैसे बचाया जाए अभियान के तहत एक नुक्कड़ नाटक देशराज संकट में ना हो जाए समझ जा हो भाई नाटक का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों ने नाटक का आयोजन किया जिसमें देने का प्रयास किया! कहने के लिए तो धरती पर पानी एकत्र करते थे कलाकारों ने पानी की उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि धरती पर सिर्फ 29.95% से पानी पीने योग्य है अगर ऐसे ही लोग पानी बहाते रहे तो आने वाले 10 20 वर्षों में पानी पीने योग्य धरती पर नहीं बचेगा और जगह-जगह पानी का संकट देखने को मिलेगा! इस मौके पर पंकज, अभिषेक, राहुल अपनी टीम सहित उपस्थित रहे|
0 टिप्पणियाँ