सगड़ी/ आजमगढ़ | जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के डिघवनिया के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के कोटेदार ने गांव के ही राशन लेने गए युवक व बहन पर धारदार हथियार से हमला करने का लगाया आरोप थाने पर दी तहरीर दर्ज हुआ मुकदमा। जानकारी के अनुसार राधेश्याम चौहान पुत्र सूरजू चौहान डिघवनिया गांव के कोटेदार हैं ने जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर देकर गुरुवार की सुबह 11:00 बजे सस्ते गल्ले की दुकान पर कोटेदार के द्वारा राशन वितरण किया जा रहा था इस दौरान गला लेने के लिए ग्रामीणों की लाइन लगी हुई थी गांव के ही युवक राजेश चौहान पुत्र विजय चौहान अपनी बहन के साथ गला लेने के लिए पहुंचा और गले की मांग करने लगा वितरण कर रहे कोटेदार से गाली गलौज हुई कोटेदार ने लाइन से राशन लेने के लिए कहा जिस पर कोटेदार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें कोटेदार गंभीर रूप से घायल हो गए तहरीर पर जीयनपुर कोतवाली यादवेंद्र पांडेय ने मेडिकल परीक्षण के बाद मुकदमा पंजीकृत कराया वहीं दूसरे पक्ष ने राशन लेने की दुकान बहन के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।
0 टिप्पणियाँ