आजमगढ़। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर का 14 अप्रैल को जन्म दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि डॉ भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिवस 14 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 10 बजे से कार्यक्रम आयोजित जायेगा, जिसमें माल्यार्पण, शपथ, संगोष्ठी का कार्यक्रम एवं उनके जीवन परिचय व राष्ट्र के प्रति किये गये योगदान के बारे में विस्तार से चर्चा की जायेगी। इसी के साथ ही 11 बजे विकास भवन के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी शासकीय/अर्द्धशासकीय कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिवस 14 अप्रैल को मनाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ