प्रयागराज |उमेश पाल हत्याकांड में शामिल माफिया डॉन अतीक अहमद को पुलिस कस्टडी में लिया गया था शनिवार देर शाम काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर दोनों भाइयों की हत्या कर दी गई! दोनों भाइयों को परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था कि इसी समय उसी समय द फायर किया गया जिसमें अतीक अहमद की कनपटी पर गोली लगी! अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया घटना के बाद जिले की सीमा को सील कर दिया गया और आर ए एफ के जवानों को बुलाया| अतीक और अशरफ के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में 5 डॉक्टरों की पैनल लगा दी गई है पोस्टमार्टम की पूरी वीडियोग्राफी कराई जाएगी, सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं |
0 टिप्पणियाँ