बालिकाओं में निशुल्क कॉपी किताब क्या हुआ वितरण

लालगंज| राजपूत काशी विश्वनाथ निशुल्क कोचिंग क्लासेज राम जानकी मंदिर मसीरपुर  में दीपू सोनकर  द्वारा 3 बालिकाओं के 1 वर्ष के पठन-पाठन का न सिर्फ खर्च वहन किया, बल्कि उनका उत्साहवर्धन भी उन्होंने किया।साथ ही साथ ना सिर्फ संस्था के मनोबल को भी उन्होंने बढ़ाया बल्कि उनके आश्वासन से हमें आने वाले समय में इसी प्रकार के अच्छे कार्यों के करने की प्रेरणा मिली। बालाजी फ्रूट कंपनी के मालिक दीपू सोनकर  के द्वारा संस्था के निवेदन पर हमारे तीन बालिकाओं के कॉपी किताब का खर्च वहन किया गया।उनके द्वारा संस्था के द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क कोचिंग क्लास राम जानकी मंदिर प्रांगण में आकर अपने महत्वपूर्ण समय से कुछ समय निकालकर बच्चों के साथ बिताए गए, एवं बच्चों को आश्वासन दिया गया कि निकट भविष्य में भी वे बच्चों के लिए कुछ न कुछ मदद जरूर करते रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ