लोडेड तमंचा के साथ दो गिरफ्तार

बैरिया, बलिया। बैरिया पुलिस ने रविवार को बैरिया त्रिमुहानी से दो युवकों को अपाचे बाइक, दो तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों को सुसंगत धाराओ मे पाबंद कर पुलिस ने चालान न्यायालय किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सफेद रंग के अपाचे बाइक (यूपी 60 यूए 2717) को बरामद करते हुए बैरिया त्रिमुहानी से दो युवकों को चौकी इंचार्ज बैरिया अतुल कुमार मिश्र मय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों सुरेमनपुर की तरफ से बैरिया आ रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों कोई बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे है।गिरफ्तार अभियुक्तों में श्याम बिहारी यादव (निवासी नवकाटोला जयप्रकाश नगर) व दिलीप कुमार यादव (निवासी जयप्रकाश नगर) शामिल है। दोनों के कब्जे से 315 बोर का लोडेड तमंचा बरामद किया गया। मोटरसाइकिल का कागज भी कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ