कप्तानगंज/आजमगढ़ | बाजार वासियों व यात्रियों द्वारा एक तरफ तो सरकार के गुहार लगाई जाती है,कि हमें जान से निजात दिलाया जाए लेकिन वहीं दूसरी तरफ बाजार के दुकानदारों द्वारा मुख्य मार्ग के पटरियों पर दुकान का सामान रखने से साइकिल सवार सहित पैदल यात्रियों को आने-जाने में परेशानी होती है, जिसके कारण उन्हें रोड पर चलना पड़ता है, जिसका परिणाम यह होता है, कि दो पहिया वाहन सहित ऑटो चालकों को रोड के बीचो बीच चलना पड़ता है, जिससे स्थानीय बाजार में आए दिन जाम लगा रहता है| यदि दुकान द्वारा पटारियों से हटकर दुकान लगाया जाए तो,ऐसे जा मुंह से निजात पाया जा सकता है लेकिन ऐसा करना कैसे संभव है | जब पुलिस प्रशासन ही दुकानदारों के हित में बात करती है और यात्रियों को ही गाली फक्कड़ देती है|
0 टिप्पणियाँ