आजमगढ़ में हाथ कमल साइकल, झाड़ू व हाथी को फिर हथौड़ा देगा टक्कर

वृक्ष, गदा, तलवार व स्कूटर और सैनिक भी उतार मैदान में
आजमगढ़। नगर निकाय चुनाव को लेकर दूसरे चरण में 11 मई को होने वाले मतदान को लेकर शुक्रवार को आजमगढ़ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के 14 प्रत्याशियों को चुनाव अधिकारी द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रवि कांत त्रिपाठी हाथ के पंजे से तो भरतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक जायसवाल दीनू कमल चुनाव निशान से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वही समाजवादी पार्टी से सरफराज आलम उर्फ मंसूर साइकिल निशान से तो बसपा के रमेश निषाद हाथी निशान से चुनाव मैदान में हैं। जल्द ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने वाली आम आदमी पार्टी से सत्यम झाड़ू के साथ चुनावी समर में उतर चुके है। वही निर्दलियों की बात करे तो आजाद समाज पार्टी से तारकेश्वर केतली चुनाव निशान, निर्दल आफताब अहमद स्कूटर, गोविंद दुबे निर्दल वृक्ष, पद्माकर लाल वर्मा उर्फ गुप्त निर्दल सैनिक राजीव कुमार सिंह तलवार निर्दल तलवार राजेंद्र प्रसाद ने निर्दल शंख, रामविलास साहू निर्दल गदा, संदीप सोनकर निर्दल कंघा तो भात रक्षा दल के हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव निर्दल हथोड़ा के साथ मैदान में हैं। वही चुनाव निशान मिलते ही सभी प्रत्याशी अपने प्रचार अभियान को धार देने में जुट गए हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ