बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा उस पार भुआल छपरा, नौरंगा गांव में मारपीट, हत्या के प्रयास व बलवा के मामले में फरार चल रहे आरोपी को बैरिया पुलिस ने शुक्रवार को रेवती तिराहे से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह कहीं अन्यत्र जाने के लिए बस के इंतजार में सड़क के किनारे खड़ा था।
बैरिया एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि गंगा उस पार भुवाल छपरा नौरंगा में दो माह पहले दो पक्षों में मारपीट, गोलीबारी, बलवा, हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज था। इसमें बिट्टू मिश्र उर्फ धीरज मिश्रा पुत्र परमेश्वर मिश्र फरार चल रहा था। उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्तों की तलाश में पुलिस लगातार प्रयास में जुटी है। इसी क्रम में न्यायालय से जारी धारा 82 की नोटिस बैरिया पुलिस ने दोनों पक्ष के फरार आरोपियों के घर चस्पा किया था। गुरुवार को भुआलछपरा में मुनादी भी कराई गयी थी। बताया कि पुलिस विधिक कार्यवाही जारी रखी है।
0 टिप्पणियाँ