बलिया। श्रीनगर में तैनात सीअरपीएफ जवान का शव पैतृक गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। अपने लाल के अंतिम दर्शन को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जवान का अंतिम संस्कार गंगा नदी के शिवराम पुर घाट पर किया गया, जहां पुत्र ने मुखाग्नि दी। पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के भुइली गांव निवासी राज किशोर पांडेय उर्फ लालू पांडेय (40) सीआरपीएफ में थे। उनकी तैनाती श्रीनगर में हवलदार पद पर थी। सोमवार की सुबह परेड में शामिल होने जा रहे थे, तभी सीने में तेज दर्द हुआ। साथी जवानों ने उन्हें आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जवान का पार्थिव शरीर बुधवार की देर शाम पैतृक गांव पहुंचा तो हर किसी की आंखें नम हो गयी। जवान की पत्नी बबिता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुत्र रितेश कुमार पांडेय छोटे (15) व पुत्री अंकिता पांडेय (8) की हालत बेसुध जैसी है। आंसुओं के सैलाब बीच जवान का अंतिम संस्कार गंगा नदी के शिवराम पुर घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर के बाद किया गया, जहां 15 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार पांडेय छोटे ने दी।
0 टिप्पणियाँ