निकाय चुनाव को लेकर जनपद पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र

कार्यकर्ताओं में भरा जोश
 आजमगढ़ । नगर निकाय चुनाव में हर सीट जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती। इसी को लेकर गुरुवार को जनपद पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी। उन्होंने ने राहुल नगर मड़ाय स्थित एक होटल में पूरे गोरखपुर क्षेत्र के  क्षेत्रिय संचालन समिति और सभी 12 जिलों के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में पूरे गोरखपुर क्षेत्र के नगर निकाय चुनाव को जीतने की योजना पर चर्चा करते हुए रणनित तय की गई। वही मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगातार जनता बीच संपर्क और हमारी सरकारों में योगी के द्वारा किए गए काम जो भी किए गए हैं। उन्हें अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता के बीच रखते हैं। योगी के द्वारा कराए गए कामों को कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता के बीच रखेंगे। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित संगठन है। हम हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को काम बांटकर काम करते हैं। इसको लेकर हमने सारी रूपरेखा तैयार की है। निश्चित ही इस बार भारतीय जनता पार्टी बड़े जनादेश के साथ जीतकर आएगी। वहीं उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा में कुछ जगह परिणाम हमारे अपेक्षा के अनुसार नहीं आए लेकिन इन क्षेत्रों में भी इस बार तैयारी की गई है। चुनाव में हमारा मुख्य मुद्दा विकास प्यूबीजी द्वारा कराए गए विकास के साथ ही सड़क, सुरक्षा, शिक्षा, भ्रष्टाचार के साथ गुंडों माफियाओं पर कार्रवाई यही हमारे मुद्दे हैं। हम अपनी रिपोर्ट कार्ड को लेकर जनता के बीच जाएंगे और निश्चित रूप से जनता उन्हें जिताने का काम करेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ