आजमगढ़ । गुरुवार को सेण्ट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव और मतगणना सम्पन्न हुई। इस बार केवल अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ, शेष सभी पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए। निर्वाचन अधिकारी तारकेश्वर मिश्र ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 60 में से कुल 58 मत पड़ा। जिसमें प्यारे मोहन श्रीवास्तव को 33 मत और आद्या प्रसाद मिश्र को 25 मत प्राप्त हुए। इस तरह प्यारे मोहन श्रीवास्तव अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए। शेष सभी पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्यारे मोहन श्रीवास्तव ने चुनाव के उपरान्त अधिवक्ताओं के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ