लालगंज/आज़मगढ़ | स्थानीय निकाय चुनाव के सातवें दिन रविवार को एक मैरिज हाल से बहुजन समाज पार्टी द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी के लिए लक्ष्मी सोनकर पत्नी अशोक सोनकर द्वारा गांजा-बाजा के साथ समर्थकों द्वारा पूरे नगर में भ्रमण कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए लालगंज तहसील परिसर में आ रो सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी व ए आर ओ आलोक कुमार सिंह के यहां नामांकन पत्र प्रस्तुत किया । लक्ष्मी सोनकर पत्नी अशोक सोनकर ने कहा कि विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ रही हूं किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा नगर पंचायत कटघर लालगंज में पिछले 40 सालों से जो कार्य नहीं हुआ है उसे मैं करके दिखाऊंगी जिसमें सबसे बड़ी समस्या पानी की निकासी के ना होने से कई बीघा खेत नुकसान हो गए हैं जिसमें मैं जनता के आशीर्वाद से चुनाव लड़ रही हूं जनता की सेवा में मैं तत्पर रहूंगी नामांकन के समय समर्थक गाजे -बाजे के साथ नारेबाजी करते हुए तहसील
मुख्यालय पहुँचे जहाँ पर पुलिस ने परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया।शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे व चौकी प्रभारी लालगंज देवेंद्र नाथ दुबे पुलिस बल के साथ उपस्थित थे । इस अवसर पर प्रस्तावक अरविंद, डॉक्टर देवेंद्र, किशन लता, अंजनी सिंह ,प्रधान राम बचन राम ,अजय राय ,नीरज सिंह, अशोक राम, कल्पनाथ, लख्खु अहमद ,मोहम्मद अफजल, सुफियान ,अवध राज राजभर, रामानुज मिश्र, डॉक्टर हरिराम, श्री राम मिश्र, उग्रसेन ,उमाशंकर, सत्य प्रकाश दीक्षित, महेंद्र सोनकर ,देवराज चौहान, महगू व्यापारी, राकेश साहू ,अफजल, मोहम्मद साजिद, विवेक सोनकर, मोहम्मद आसिफ, रेखा सोनकर, पूनम सोनकर ,संखटा ,दिनेश सोनकर ,कुसुम सोनकर, कलामुद्दीन, इकबाल अहमद, जीवता देवी, रेखा देवी, आरती देवी ,बहादुर ,फूल धारी, मंजू, प्रमिला ,सोनी ,फौजदार यादव, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ