आजमगढ़| न्यायालय के आदेश फर्जी दस्तावेज के सहारे बैनामा करने वाले अभियुक्त को मेहनगर पुलिस ने शुक्रवार को जयनगर तिराहे से हिरासत में ले लिया हिरासत में लिए गए अभियुक्त रामस्वरूप को पुलिस ने संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया ज्ञात हो कि 26 दिसंबर 2022 को लीलावती देवी पत्नी प्रभुनाथ निवासी करौती द्वारा थाने में तहरीर दिया गया था कि आबादी की जमीन आराजी नंबर 911 मि में 0.018 हेक्टेयर में पक्का मकान अपने परिवार के साथ रहते थे स उस जमीन आबादी मकान व सहन पर अभियुक्त रामस्वरूप पुत्र रामधारी द्वारा न्यायालय में वाद दाखिल किया जाए जिसे न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया था अभियुक्त फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन को कल्पनाथ पुत्र रिबई निवासी गजोर को बेच दिया था इस मामले में न्यायालय से आदेश होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की थी इसी बीच एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कन्हैयालाल मौर्या अपने हमराह ओं के साथ शामिल रहे
0 टिप्पणियाँ