प्रयास कार्यकर्ताओं ने साबित किया, जिंदा है अभी मानवता

मीरा चौहान के कर्मों से मिला भृगुनाथ गुप्ता को नया जीवन 
आजमगढ़| प्रयास सामाजिक संगठन के अथक परिश्रम से जहां मंडलीय चिकित्सालय के लावारिस वार्ड में भर्ती एक लावारिस भृगुनाथ गुप्ता गाजीपुर को उनके परिजन मिल गए तो वहीं दूसरे जीवन मौत से संघर्ष कर रहे मरीज को ग्लोबल हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ सुभाष सिंह जी की विशेष कृपा से मंडलीय चिकित्सालय में प्लास्टिक सर्जन ना होने की वजह से जलालत जेल रहे एक लावारिस मरीज का दूसरी बार में डॉक्टर सुभाष सिंह जी द्वारा किया गया सफल ऑपरेशन, ऑपरेशन के उपरांत उसे पुनः मंडलीय चिकित्सालय में सिफ्ट कर दिया गया जहां उसकी सही से देख एवं दवा इलाज चल रहा है। -संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह जी ने बताया कि समाज में अभी कुछ अच्छे डॉक्टर हैं जिनकी वजह से मानवता अभी जिंदा है,तथा ऐसे डॉक्टरों की वजह से ही निस्वार्थ भाव से सेवा में लगे प्रयास के साथियों का भी मनोबल बढ़ा रहता है। -डॉक्टर सुभाष सिंह द्वारा संगठन के साथियों को आश्वस्त किया गया कि इस तरीके के केसों में जहां भी हमारी जरूरत पड़ेगी हम वहां आपके साथ खड़े मिलेंगे, -मानव सेवा में प्रयास मातृ शक्ति मीरा चौहान का विशेष योगदान रहा। -इस अवसर पर शिव प्रसाद पाठक, राजीव कुमार शर्मा, राणा बलबीर सिंह, सुनील यादव, ओम प्रकाश चौहान सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे| 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ