रतनपुरा की पुत्र वधू निधि तिवारी बनी असिस्टेंट प्रोफेसर

मऊ। रतनपुरा की बहु ने शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहराते हुए जनपद का नाम रोशन किया ।यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम में निधि तिवारी ने असिस्टेंट प्रोफ़ेसर क्वालीफाई कर परिजनों का मान बढ़ाया है ।निधि तिवारी ने जेआरएफ में 99.92% हासिल किया है।जब इसकी जानकारी परिजनों को हुआ तो खुशी की लहर दौड़ पड़ी तथा मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया । जनपद के रतनपुरा निवासी निधि तिवारी पत्नी श्री हरिनारायण त्रिपाठी पुत्र वधू श्री वेंकटेश तिवारी ने दोहरीघाट कस्बा स्थित पार्वती बालिका इंटर कॉलेज से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास किया।  वहीं स्नातक और परास्नातक भी पार्वती महिला पीजी कॉलेज दोहरीघाट से प्रथम श्रेणी में पास किया। इसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं में लग गयी।यूजीसी नेट असिस्टेंट प्रोफेसर जे आर एफ की परीक्षा में 99.92% प्राप्त किया । इनकी इस उपलब्धि पर पर्वती शिक्षा संस्थान दोहरीघाट के प्रबंधक लाल बिहारी द्विवेदी और डायरेक्टर डॉ विपिन बिहारी त्रिवेदी को दिया।इसकी जानकारी हुई तो उन लोगों ने खुशी जताई और उन्हें शुभकामनाएं दी ।वही उनकी माता सुधा तिवारी ने बताया कि निधि तिवारी पढ़ाई को लेकर कभी कोई समझौता नहीं किया।निधि अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और पार्वती महिला पीजी कॉलेज के शिक्षकों को देती हैं। निधि तिवारी ने बताया कि सतत प्रयास से उन्हें यह सफलता मिली है।नेट जेआरएफ के लिए वह हर रोज 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थी।निधि के असिस्टेंट प्रोफेसर बनने पर राकेश तिवारी, मधुसूदन त्रिपाठी, राधे रमण तिवारी, रिपुंजय त्रिपाठी, गोपाल त्रिपाठी, जय किशोर गुप्ता प्रधान, नंदकिशोर गुप्ता, प्रमोद त्रिपाठी, मुन्ना तिवारी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ